दिल्ली में आज भाजपा यूपी कोर ग्रुप की बड़ी बैठक होगी.यूपी में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के टिकट को लेकर भाजपा में मंथन चल रहा है.
नई दिल्ली में आज यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बड़ी बैठक होगी. बैठक में पहले, दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों पर मंथन हो सकता है.
विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी. जिसके बाद उम्मीदवारों के नामों पर फाइनल मुहर लग सकती है.
बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव और सुनील बंसल शामिल होंगे.

