गोरखपुर:- जिलाधिकारी सभागार में संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बैठक करते हुए निर्देशित किया कि पिछले वर्ष अत्यधिक बरसात होने से शहर सहित ग्रामीण अंचलों की सड़कें टूट गई थी जिसे दुरुस्त करने के लिए पीडब्ल्यूडी सहित अन्य कार्रवाई संस्थाओं को निर्देशित किया गया था कि अपने अपने अधीनस्थ सड़कों को दुरुस्त कर लिया जाए जिससे आने जाने वाले किसी भी आम जनमानस को किसी प्रकार की कठिनाई ना होने पाए उसकी समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद को निर्देशित किया कि पीडब्ल्यूडी सहित अन्य कार्रवाई संस्थाओं द्वारा टूटी हुई सड़क दुरुस्त कर लिया गया है जिसका निरीक्षण नगर निगम क्षेत्र में एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह नगर आयुक्त अविनाश सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव व उप नगर आयुक्त कर हमें अवगत कराएंगे तत्पश्चात इन लोगों निरीक्षण किये हुए सड़को का हमारे द्वारा निरीक्षण किया जाएगा साथ मे जिलाधिकारी ने डीएसटीओ को निर्देशित किया कि पीडब्लूडी द्वारा दुरुस्त कराए गए सड़कों का निरीक्षण हमारे द्वारा कर लिया गया है तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे.
भवनों का निर्माण हमारे द्वारा स्वयं निरीक्षण किया जाएगा जिसका दिनांक अवगत करा दिया जाएगा अगर किसी भी कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों व कारदायी संस्थाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी नौसढ़ से पैडलेगंज तक बनाया जा रहे सिक्स लेन पेड़ों की कटान करने के लिए बना अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इन रास्तों में पढ़ने वाले पेड़ों को तत्काल कटवाने का कार्य पूर्ण करें जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिए गए विद्युत पोलो का शिफ्टिंग जल्द से जल्द पूर्ण करें अगर किसी प्रकार की विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिक्कतें आ रही हैं तो उसे तत्काल हमें अवगत कराएं जिससे उनके समस्याओं का समाधान किया जा सके बैठक में संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे.

