रांची. रांची पुलिस ने रविवार देर रात निवेश कुमार के धुर्वा स्थित अादर्शनगर के आम बगान ठिकाने में छापेमारी की. रांची धुर्वा का रहने वाला निवेश कुमार पीएलएफआइ को हथियार व कारतूस समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करने के आरोपी है, धुर्वा से पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के लेवी के 61.31 लाख रुपये के साथ निवेश के पिता सुभाष पासवान व भाई प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल धुर्वा के आम बगान इलाके में छापेमारी के दौरान 6 जनवरी को फरार हुए पीएलएफआई उग्रवादी निवेश कुमार, ध्रुब और शुभम का कोई अता-पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने निवेश के बड़े भाई प्रवीण को आज गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने निवेश द्वारा व्यवसायियों से वसूले गए लेवी के करीब 61 लाख रुपये बरामद किये. ये पैसे अलग-अलग ठिकानों से बरामद किये गये.
रिपोर्ट के मुताबिक पिता-पुत्र ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दिनेश गोप के लिए निवेश पाकिस्तान, चीन, बेल्जियम, स्काॅटलैंड से उम्दा किस्म हथियार मंगाता था. वह पिस्टल, रिवाल्वर के साथ एके-47 जैसे हथियार भी मंगाता था और दिनेश गोप तक पहुंचाता था़ गौरतलब है छह जनवरी को गिरफ्तार पीएलएफआइ के तीन सहयोगियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की.
पुलिस सूत्रों के अनुसार धुर्वा इलाके में दर्जनभर से ज्यादे युवक पीएलएफआई के लिए लेवी की वसूली और रेकी का काम करते हैं. दिखावे के लिए ये लोग अलग-अलग काम करते है, ताकि किसी को उनपर शक ना हो. प्रवीण की गिरफ्तारी के बाद ऐसे गुर्गों को पुलिस तलाश रही है.
पुलिस के अनुसार उसने लेवी की राशि से ही बीएमडब्ल्यू और थार जैसी महंगी गाड़ियां खरीदी है. कई गाड़ी वह भाड़े पर भी चलाता है़ कई स्थान पर जमीन भी खरीदी है. वे लोग मूल रूप से खूंटी के है़ं निवेश के फरार होने के बाद उसके पिता सुभाष पासवान व भाई प्रवीण कुमार भी भाग गये और दूसरे किराये के घर में छिप कर रह रहे थेे.