नौतनवां नेपाल सीमा से सटे सरहदी कस्बा नौतनवा में फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में एसटीएफ के हाथ अहम सुराग लगे हैं, जिसको लेकर एक महिला समेत चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की खबर है. सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक बीते शाम को गोरखपुर एसटीएफ की पांच सदस्यीय टीम बीते एक माह से फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह की तलाश में जुटी हुई थी. यह गैंग 500 रुपये लेकर नेपाली नागरिकों का आधार कार्ड बनाते हैं, जिसमें नौतनवा व सोनौली के तीन युवक व एक महिला को संदेह के घेरे में आने के बाद एसटीएफ द्वारा कि नहीं उठाए जाने की खबर है है. नौतनवा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे ने बताया कि एसटीएफ टीम ने महिला समेत चार संदिग्धों को फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में उठाया है और उनसे अभी पूछताछ किया जा रहा है.

