नई दिल्ली:- ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत में चिंता का कारण बन सकता है, क्योंकि यहां जनसंख्या करीब 140 करोड़ है. भारत के ज्यादातर सूबों में कोरोना की वृद्धि दर में तेजी से बढ़ोतरी की आशंका है. यह विस्फोट कुछ समय के लिए होगा. लेकिन यह बहुत तेजी से फैल सकता है. ये दावा कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पॉल कट्टूमन ने किया है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक- कोविड -19 इंडिया ट्रैकर विकसित करने वाले कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने ईमेल के जरिये कहा कि इस बात की संभावना है कि भारत रोज के मामलों में विस्फोटक वृद्धि देखेगा. उनका कहना है कि भारत वायरस की एक तीव्र लेकिन अल्पकालिक लहर में प्रवेश कर सकता है, क्योंकि ओमिक्रॉन वेरिएंट का फैलाव यहां देखने को मिल रहा है. हालांकि यह दौर कम समय में ही खत्म भी हो जाएगा. कुछ दिनों में संभवतः इस सप्ताह के भीतर नए संक्रमण बढ़ने लगेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह अनुमान लगाना कठिन है कि दैनिक मामले कितने अधिक हो सकते हैं.कट्टूमन और उनके कोविड ट्रैकर की टीम पूरे भारत में संक्रमण दर में तेज वृद्धि देख रही है. उनका कहना है कि ट्रैकर के जरिए पता चला कि 25 दिसंबर को रोजाना की ग्रोथ नेगेटिव थी. ये -0.4% दर्ज की गई. लेकिन 26 को .6% हो गई. 27 को ये दर 2.4% थी. 29 को ये 5% तक पहुंच गई. उनका कहना है कि ओमिक्रोन जिस तेजी से मार कर रहा है उसमें भारत के 11 सूबों की हालत बेहद चिंताजनक है.
उन्होंने ब्रिटेन का उदाहरण देकर समझाया कि कैसे वहां दिसंबर की शुरुआत में नए मामलों की दर जीरो पर थी. अलबत्ता 13 दिसंबर को ये 1.5% हो गई. जबकि 18 दिसंबर को ये दर 7.5% तक जा पहुंची. धीमी गति से मार करने के बाद वायरस ने बहुत तेजी से अपना असर लोगों पर डाला. उनका कहना है कि ब्रिटेन के हाल बताते हैं कि भारत में ये वायरस बहुत तेजी से मार कर सकता है, क्योंकि यहां आबादी बहुत ज्यादा है.भारत की स्थिति देखी जाए तो हालात लगातार खराब हो रहे हैं. ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश में कोरोना के रोजाना के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिला है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,775 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 406 लोगों की मौत हुई है. इसी दौरान बीते एक दिन में 8,949 रिकवरी हुई है. देश में ओमिक्रोन के 1,431 मामले अब तक दर्ज किए गए हैं.

