नई दिल्ली.हिमांचल प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने का जश्न मंडी शहर में सुबह से शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए सर्व देवता समिति ने प्रशासन के साथ मिलकर 200 बजंतरियों के माध्यम से पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. एक साथ दो सौ बजंतरियों ने पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया.

