नई दिल्ली।पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले में मर्सिडीज-मेबैक एस 650 बख्तरबंद आई है. ये कार उनके काफिले का हिस्सा है, इसे रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर से अपग्रेड किया गया है. पीएम मोदी को हाल ही में नई मेबैक 650 में पहली बार हैदराबाद हाउस में देखा गया था, जब वह भारत यात्रा पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने गए थे.
मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड वीआर10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट फेसलिफ्टेड मॉडल है. मर्सिडीज-मेबैक ने पिछले साल भारत में S600 गार्ड को 10.5 करोड़ रुपये में लॉन्च किया था और S650 की कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है. देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार विशेष सुरक्षा समूह या एसपीजी, आमतौर पर एक नई कार के लिए अनुरोध करता है.

