नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री के काफिले को पंजाब में जिस स्थिति का सामना करना पड़ा, उसे लेकर राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा तेज हो गई है. भाजपा ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि मार्ग की जानकारी होने के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं लगाई गई. भाजपा ने प्रश्न उठाया कि कैसे प्रदर्शनकारी फ्लाईओवर पर आ गए, जबकि सरकार को यह जानकारी थी कि इस मार्ग से प्रधानमंत्री को जाना है. उन्होंने आरोप लगाया कि सुरक्षा में चूक सरकार के लिए शर्मनाक है और सरकार आई एस आई और आतंकवादियों के रास्ते पर चल रही है. भारतीय जनता पार्टी ने संपूर्ण प्रकरण में सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न उठाया कि किसान आंदोलन कार्यों को कैसे पता चला कि प्रधानमंत्री इस रास्ते पर जाएंगे.
पंजाब सरकार को मोदी का संदेश
पंजाब से दिल्ली वापस लौटते समय एयरपोर्ट पर अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा सीएम चरणजीत चन्नी को धन्यवाद कहना कि जिंदा लौट पाया.

