नई दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के 15-18 वर्ष के किशोरों को आज टीका लगवाने पर बधाई दी है.इस आयुवर्ग के बड़े बच्चों को आज से टीके लगने शुरू हुये हैं.प्रधानमंत्री ने इनके माता-पिता को भी बधाई दी.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः
“आज हमने कोविड-19 के खिलाफ अपने किशोरों को सुरक्षित करने के लिये एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है. टीका लगवाने वाले 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के मैं अपने सभी किशोर मित्रों को बधाई देता है.मैं उनके माता-पिता को भी बधाई देता हूं,. मैं अन्य किशोरों से भी आग्रह करता हूं कि वे आने वाले दिनों में टीके लगवा लें!”

