जालंधर: प्रधानमंत्री ने नवा पंजाब के संकल्प के साथ जालंधर के पीएपी ग्राउंड में सोमवार को हुंकार भरी. उन्होंने पुलवामा के शहीदों की तीसरी बरसी पर वाहे गुरु जी का खालसा, जय भीम, हर हर महादेव का जयघोष किया. कहा – पंजाब का भाजपा गठबंधन सरकार के साथ विकास होगा। उन्होंने नवां पंजाब का नारा दिया और कहा कि नवा पंजाब भाजपा दे नाल, नवा पंजाब नवा टीम के साथ।जो बोले सो निहाल के साथ गुरु नानक देव जी ने संदेश दिया- मानस की जात सभौ एक ही पहिचानो। कहा कि भाजपा इन्हीं आदर्शों पर काम करती है। हमने करतारपुर कारिडोर बनवाया। मैं आश्वासन देना चाहता हू कि पंजाब के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। PM मोदी ने इशारो में कहा कि कांग्रेस एक परिवार के कब्जे में है। कांग्रेस का कंट्रोल जिस परिवार के पास है, वो पंजाब से अपनी पुरानी दुश्मनी निकालता है। जब तक कांग्रेस उस परिवार के कब्जे में है, कभी भी पंजाब का भला कांग्रेस नहीं कर सकती है
कहा कि नशामुक्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बेटा बर्बाद हो गया तो आपके लिए क्या बचेगा। मैं इस युवा पीढ़ी का बचाना चाहता हूं। आपका पैसा किस काम का जब बेटा ही नशे में ख़त्म हो रहा हो.
जीत के प्रति आश्वस्त दिखे प्रधानमंत्री ने कहा कि पंजाब में एनडीए की सरकार निश्चित बनने जा रही है। नवां पंजाब कर्ज से मुक्त होगा। अवसर से युक्त होगा। मोदी ने कहा कि जिनकी पंजाब मं आस्था नहीं वह पंजाब को बर्बाद करने में तुले हैं। कोंग्रेस ने कैप्टन को इसलिए हटाया क्योंकि कैप्टन ने भारत सरकार के साथ मिलकर काम किया।
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह, शिअद (संयुक्त) के प्रधान सुखदेव सिंह ढींडसा और पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने किया। रैली के मंच पर भाजपा नॉर्थ के उम्मीदवार केडी भंडारी, पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, केंद्रीय राज्यमंंत्री सोम प्रकाश, सरबजीत सिंह मक्कड़, मनोरंजन कालियासुरेंद्र महेश भी मौजूद रहे.

