बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने परिवार में पहले बच्चे का वेलकम कर चुकी हैं. इस बड़ी खुशखबरी को उन्होंने पूरी दुनिया के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है. इस बेहद खास मौके पर कपल ने अपनी खुशी जाहिर की और साथ ही में प्रिवेसी का सम्मान करने की भी गुजारिश की है.
प्रियंका ने निक को टैग करते हुए लिखा, “हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने सरोगेसी के माध्यम से अपने बच्चे का स्वागत किया है. हम सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान गोपनीयता की मांग करते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. बहुत-बहुत धन्यवाद.”