पाकुड़.झारखंड में पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सालपतरा गांव के निकट बुधवार सुबह यात्री बस और सिलेंडर लदे ट्रक के बीच भिड़ंत में 15 लोगों की मौत हो गयी.उपायुक्त बरुन रंजन ने बताया कि इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना में कई अन्य लोग घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा में भर्ती कराया गया है.
घायलों में कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया गया है कि बरहरवा से पागल बाबा नामक यात्री बस दुमका की ओर जा रही थी, इसी क्रम में सालपतरा के निकट टैंकर और यात्री बस के बीच टक्कर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना की मुख्य वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. बताया जा रह है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कुछ यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि तीन अन्य लोगों की मौत अस्पताल में ले जाने और इलाज के क्रम में हुई. गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अब भी कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है.

