छत्तीसगढ़. बंडलवागू नाले के पास बाघिन के साथ तीन शावक देखे जाने से ग्रामीणों में भय फैल गया है. इसको लेकर फारेस्ट विभाग की भी चिंता बड़ा दी है.
कल शाम सात बजे युवक पर शावक हमला करते बच गया. युवक निखिल कोरम अपने घर अर्जुनल्ली से भोपालपटनम की ओर आ रहा था. बंडलवागू नाले के पास शेरनी तीन शावकों के साथ हिरण का पीछा कर रही थी. निखिल के अचानक शेरनी को देखकर होश उड़ गए. वहीं एक शावक निखिल का पीछा करने लगा, जैसे तैसे युवक अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हो गया. इसकी सूचना वन विभग के फारेस्ट नाके पर दी गई. सूचना के बाद फारेस्ट की टीम सर्चिंग पर निकल गई.
हालांकि बाघ होने की जानकारी विभाग के पास पहले से थी. इधर वन परिक्षेत्र के बफर रेंज की ओर से काबिंग शुरू कर दी है.

