बिजली संकट से जूझ रहे सुदामडीह रिवर साइड दोनों लाइन के बीच रहने वाले लोगों भौरा स्थित पूर्वी झरिया क्षेत्रीय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. वार्ड संख्या 52 की पूर्व पार्षद प्रियंका देवी के नेतृत्व में लोगों ने क्षेत्रीय कार्यालय का गेट जाम कर दिया. प्रियंका देवी ने कहा कि मोहल्ले में पिछले 15 दिनों से बिजली नहीं है. इस भीषण गर्मी में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. लोग गर्मी के कारण रात में सो नहीं पाते हैं. पीने की पानी की आपूर्ति भी अनियमित हो गई है. प्रबंधन को सूचना देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद विद्युत अभियंता आरके सिंह आंदोलनरत लोगों व महिलाओं को बुलाया. उन्हें आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं को दुरुस्त कर दिया जाएगा. मौके पर पूर्व पार्षद प्रियंका देवी, सुशीला देवी, लता कुशवाहा, राधा देवी, रेखा देवी,खुशबू, पूजा के अलावा काफी संख्या में पुरुष सदस्य भी थे.