पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आपदा प्रबंधन समूह के साथ बैठक के बाद बड़े फैसले लिए गए हैं. कोरोना की तीसरी और तेज लहर को देखते हुए फिलहाल बिहार में लॉकडाउन नहीं लगाया गया है लेकिन नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.
यहां देखिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कई बड़े फैसले ले लिए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की तीसरी लहर के चलते अपनी समाज सुधार यात्रा से लेकर जनता दरबार तक स्थगित कर दिया है. ये सारी पाबंदियां 21 जनवरी 2022 तक लागू रहेंगी. यहां देखिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद…
अगले आदेश तक cm का जनता दरबार स्थगित
सीएम नीतीश का समाज सुधार यात्रा स्थगित
पूरे बिहार में रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें
आवश्यक सेवा की दुकानें खुली रहेंगी
रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू
9वीं से 12वीं की कक्षा आधी उपस्थिति के साथ चलेंगी
8वीं तक के कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी
सरकारी और गैर सरकारी ऑफिस 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ चलेंगे.
बाहरी लोगों के ऑफिस में आने पर पाबंदी
सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे
मंदिरों में केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे
सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, क्लब बंद रहेंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन समूह के साथ बैठक कर राज्य में कई पाबंदियां लागू कर दी हैं. सबसे बड़ी खबर स्कूलों को लेकर है और वो ये कि बिहार में आठवीं कक्षा तक के स्कूल वह पूर्णता बंद रहेंगे और ऑनलाइन क्लासेज चलेंगे. आठवीं क्लास से ऊपर के क्लास के बच्चों की क्लास 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही चलेंगे. यही नियम कोचिंग संस्थानों पर भी लागू होंगे. शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे.

