राँची:- मुस्लिम युवक को बीच सड़क पर धरना पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीटा,सड़क पर थूक कर चाटने को कहा और मुस्लिम युवक से जय श्री राम का नारा जबरन लगवाया गया के दावे के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. 
उक्त वीडियो ट्विटर लर एक यूजर के द्वारा झारखंड के CM हेमंत सोरेन तो टैग कर ट्वीट किया गया है.
CM ने अविलंब जांच के आदेश देते हुए लिखा है कि,
@dc_dhanbad कृपया उक्त मामले की जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाई करते हुए सूचित करें.
अमन चैन से रहने वाले झारखण्डवासियों के इस राज्य में वैमनस्य की कोई जगह नहीं है.
@dhanbadpolice
@JharkhandPolice

