नई दिल्ली.बीजेपी ऑफिस में कोरोना विस्फोट हो गया है. एक साथ 42 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई है. चुनावी मौसम में अब बैठकों का दौर शुरू होना था.बताया जा रहा है कि इस जांच में 42 स्टॉफ और सुरक्षाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनके संपर्क में आए लोगों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा के कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. खास बात यह है कि दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पांच राज्यों के चुनाव को लेकर मंगलवार से बैठक हो रही है जिसमें भाजपा के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं.यह बैठक आज भी होनी है.

