नई दिल्ली.पिछले 24 घंटों में 90 लाख से अधिक (90,59,360) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 150.61 करोड़ (1,50,61,92,903) से अधिक हो गया. इस उपलब्धि को 1,60,89,073 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है.

