➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में PCS अफसरों का तबादला, कुंवर बहादुर सिंह ADM चित्रकूट बनाए गए, राम सिंह गौतम एडीएम पीलीभीत बने, अरविंद सिंह एडीएम बिजनौर बनाए गए, प्रीति जायसवाल अपर आयुक्त बरेली बनीं, मयंक गोस्वामी एसडीएम रामपुर बनाए गए, सृष्टि SDM आगरा, प्रियंका सिंह SDM अयोध्या, अनुज मेहरा SDM आगरा, निधि डोडवाला SDM आगरा, आशुतोष राय एसडीएम प्रयागराज मेला बने, करणवीर केशव एसडीएम प्रयागराज मेला बने.
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कल गोंडा कार्यक्रम, कल सुबह 11 बजे गोंडा पहुंचेंगे अखिलेश यादव, विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह की प्रतिमा का अनावरण, प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे, पंडित सिंह के परिजनों से भी मिलेंगे अखिलेश यादव, परिजनों से मिलकर लखनऊ लौटेंगे अखिलेश यादव, कोरोना के चलते रथ यात्रा नहीं निकालेंगे अखिलेश.
➡लखनऊ- लखीमपुर खीरीकांड से जुड़ी खबर,आशीष मिश्रा की जमानत पर 11 जनवरी को सुनवाई,आशीष के वकील ने कोर्ट से समय मांगा,सरकार के काउंटर ऐफिडेविट का जवाब दाखिल करने का समय मांगा,कोर्ट ने सुनवाई के लिए 11 जनवरी तारीख तय की.
➡लखनऊ- 25-25 हजार के 2 इनामी अपराधी गिरफ्तार,धारा सिंह,जीत सिंह को STF ने अरेस्ट किया,2 अवैध तमंचे, 4 कारतूस के साथ दबोचा,शामली के झिंझाना से STF ने किया अरेस्ट,2017 से हत्या के मामले में चल रहे थे वांछित.
➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी की रैली और सभाएं स्थगित,अब 8 जनवरी को बनारस में होगी वर्जुअल रैली,केजरीवाल गारंटी जनसभा अब वर्चुअल लोगी,बनारस,साहिबाबाद,गाजियाबाद की जनसभा रद्द,बढ़ते कोरोना संक्रमण पर रैलियां स्थगित की.
➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी की रैली और सभाएं स्थगित, अब 8 जनवरी को बनारस में होगी वर्चुअल रैली, केजरीवाल गारंटी जनसभा अब वर्चुअल लोगी, बनारस,साहिबाबाद,गाजियाबाद की जनसभा रद्द, बढ़ते कोरोना संक्रमण पर रैलियां स्थगित की.
➡लखनऊ- अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की होगी मुलाकात, शाम चार बजे जयंत चौधरी पहुंचेंगे लखनऊ, लखनऊ आवास पर मुलाकात करेंगे जयंत चौधरी.
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट,जनरल रावत की शहादत को किया नमन,’मैनपुरी में सैनिक स्कूल का बदला नाम’,’जनरल विपिन रावत सैनिक स्कूल होगा नाम’.
➡लखनऊ- RML के डॉक्टरों को मिलेंगे प्रशस्ति पत्र,कोविड में सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र,चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना करेंगे सम्मानित.
➡कानपुर- पीएम के काफिले को रोके जाने से आक्रोश, कानपुर में BJP कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश, बर्रा पटेल चौक पर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया.
➡ग्रेटर नोएडा- कुख्यात इनामी बदमाश ने दिल्ली में किया सरेंडर, 50 हजार का इनामी अनिल दुजाना ने किया सरेंडर, दिल्ली क्राइम ब्रांच में बदमाश ने किया सरेंडर, एनकाउंटर से बचने के लिए दिल्ली में किया सरेंडर, इनामी बदमाश बादलपुर थाने से चल रहा फरार.
➡गाजियाबाद- प्रिंटिंग प्रेस में भीषण आग लगने से हड़कंप,दूसरी मंजिल पर फंसी महिला,बच्चों को निकाला,दमकल ने सीढ़ी लगाकर सभी को निकाला बाहर,आग और बड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू,साहिबाबाद साइट 4 औद्योगिक क्षेत्र की घटना.
➡कौशांबी- श्रीराम वनगमन मार्ग का किया शिलान्यास,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया शिलान्यास,करोड़ों की 6 परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास,जसरा में 125 किमी का बाईपास बनाया जाएगा- गडकरी,प्रयागराज से चित्रकूट जाने वालों को आसानी होगी- गडकरी.
➡कौशांबी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान,सिक्स लेन की सड़क बनाने का काम किया जा रहा- केशव,‘नितिन गडकरी द्वारा बनाया जा रहा सिक्स लेन सड़क’,सिक्स लेन पुल बनने से आर्थिक क्रन्ति आएगी- केशव,यूपी में 12 हजार किमी राष्ट्रीय राजमार्ग है- केशव.
➡बांदा- सपा महिला अध्यक्ष जूही सिंह कार्यक्रम स्थल पहुंची, जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुई जूही सिंह, पार्टी कार्यकर्ताओं ने जूही सिंह का स्वागत किया, सपा महिला सभा ने किया कार्यक्रम का आयोजन, अतर्रा रोड विराट पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन.
➡बरेली- AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने की जनसभा, मेरे सच्चाई बोलने से लोगों के पेट में दर्द होता है-ओवैसी, यूपी में मुस्लिमों के वोट की कोई अहमियत नहीं है, बीजेपी को आपके वोट की कोई जरूरत नहीं- ओवैसी, एक तरफ सपा, कांग्रेस, BSP और दूसरी तरफ BJP है.
➡शामली- व्यक्ति की हत्या से इलाके में सनसनी, घर में घुसकर व्यक्ति की हत्या की गई, व्यक्ति के चहरे पर चोट के निशान मिले, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, झिंझाना के गांव रेहड़ा माजरा की घटना.
➡बलिया- दो पक्षों के बीच मारपीट में 6 लोग घायल, दुकान के सामने आग न जलाने को लेकर मारपीट, पुलिस का संज्ञान ना लेने पर दोबारा मारपीट, दूसरे दिन लाठी डंडे के साथ जमकर मारपीट, मनियर थाना क्षेत्र के चंदू पाकड़ गांव का मामला.
➡कौशाम्बी- ATM चुरा कर 2 लाख 65 हजार की चोरी, अपने ही रिस्तेदार का ATM चुरा कर चोरी, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, कब्जे से नगदी, बाइक, ATM, मोबाइल बरामद, मंझनपुर के समदा पेट्रोल पम्प से गिरफ्तारी.
➡अयोध्या- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे जीआईसी मैदान, भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने किया भव्य स्वागत, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद, जनसभा के बाद हनुमानगढ़ी, रामलला का दर्शन करेंगे.
➡बुलंदशहर- दंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, मेरठ के निजी अस्पताल में दंपति ने तोड़ा दम, मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, बीबीनगर के अलीपुर चितसोना गांव की घटना.
➡मैनपुरी- चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने काटा हंगामा, पदोन्नति परीक्षा के लिए अचानक बुलाया गया था, पहले से विभाग की ओर से नहीं दी गई सूचना, जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर दिया ज्ञापन.
➡कौशाम्बी- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे कौशांबी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद साथ में मौजूद, सांसद विनोद सोनकर,तीनों विधायक,जिलाध्यक्ष मौजूद, चायल विधानसभा के सकाढा में हो रही जनसभा.
➡मैनपुरी- अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को रौंदा, हादसे में बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत, पीछे से रौदती हुई डिवाइडर पर चढ़ी कार, शहर कोतवाली के अंतर्गत ललूपुर की घटना.
➡वाराणसी- पीएम के काफिले को रोके जाने से बीजेपी में आक्रोश, कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन, पंजाब सरकार,कांग्रेस पार्टी के खिलाफ किया प्रदर्शन.
➡दिल्ली- यूपी में AAP ने रैली और सभाएं स्थगित की, कोरोना के मद्देनजर AAP ने फैसला लिया गया, 8 जनवरी को वाराणसी में वर्चुअली रैली होगी, ‘केजरीवाल गारंटी’ जनसभा वर्चुअल रूप से होगी, संजय सिंह वाराणसी में वर्चुअली करेंगे संबोधित, वाराणसी,गाजियाबाद,जेवर की जनसभा स्थगित.
➡दिल्ली- एयर इंडिया के विमान में 125 यात्री पॉजिटिव, 182 में से 125 यात्री कोरोना संक्रमित मिले, इटली से अमृतसर पहुंचा है एयर इंडिया का विमान, आज सुबह 11.15 बजे अमृतसर पहुंची है, फ्लाइट125 यात्रियों ने अमृतसर में क्वारंटीन किया गया.
➡दिल्ली- पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामला, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चिंता व्यक्त की, राष्ट्रपति से मिलने जा सकते हैं पीएम मोदी-सूत्र, SPG और आईबी ने आंतरिक जांच के आदेश दिए.
➡दिल्ली- बुल्ली बाई मोबाइल ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई, असम से एक मुख्य आरोपी की हुई गिरफ्तारी, पुलिस आरोपी को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी.
➡दिल्ली- केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय को कोरोना,नित्यानंद राय ने खुद को होम आइसोलेट किया,संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील.
➡दिल्ली- पूर्वी दिल्ली नगर निगम में कोरोना विस्फोट, मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल कोरोना संक्रमित हुए, पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 8 पार्षद संक्रमित, नगर निगम के कई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित.
➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला,उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी से फोन पर बात की,उपराष्ट्रपति ने सुरक्षा में हुई चूक पर चिंता जताई.

