नई दिल्ली.रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की सदस्य आशिमा गोयल का मानना है कि भारत की विकास दर दुनिया में सबसे ज्यादा रहेगी. उन्होंने कहा कि भले ही अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन कमजोर क्षेत्रों के प्रोत्साहन और समर्थन जारी रहेगा. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री गोयल ने कहा, भारत बेहतर वृहद आर्थिक मानदंडों के आधार पर काफी मुश्किल समय से बाहर निकल आया है. भारत की वृद्धि दर दुनिया में सबसे ऊंची रहने की उम्मीद है. इसके अलावा महंगाई दर भी संतोषजनक स्तर पर रहेगी.
देश के वित्तीय क्षेत्र की सेहत दुरुस्त
उन्होंने कहा कि मौद्रिक और राजकोषीय समन्वय ने अच्छा काम किया है और प्रोत्साहन पर्याप्त हैं, लेकिन इन्हें ‘अत्यधिक’ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा, ‘हम सामान्य होने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि कमजोर प्रदर्शन वाले क्षेत्रों के लिए कुछ प्रोत्साहन और समर्थन जारी हैं. उन्होंने कहा कि देश के वित्तीय क्षेत्र की सेहत दुरुस्त है. बता दें कि रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने विकास दर के अनुमान को घटाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया है.

