अगर पुतला जलाने से रोजगार मिलता है तो मै अपने आप को कुर्बान करने को तैयार हूँ. मुझे जिन्दा जला दिया जाये. ये कहना है धनबाद के विधायक राज सिन्हा का. राज सिन्हा एक निजी कार्यक्रम में भाषा विवाद पर ये बातें कही.
उन्होंने कहा कि सरकार 10 लाख नौजवानों को रोजगार दे. वर्तमान सरकार ने जो वादें किये थे,वह धरातल पर नहीं उतारी. वर्तमान सरकार न तो रोजगार दे रही है और न विकास कर पा रही है. जो नौकरिया थी वह कोर्ट में चली गई. जेपीएससी का भी बुरा हाल है. सरकार अपनी लाज बचाने के लिए ऐसे कार्य करवा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार से झारखण्ड अलग हुए 22 वर्ष हो गए, लेकिन इस प्रकार के मुद्दे कभी नहीं उठे. इस दौरान उन्होंने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के बयान पर कहा कि वर्तमान सरकार उनकी, उन्हीं की सरकार ने यह लागू किया, तो भाजपा प्रायोजित कैसे हुई?

