परिजनों सहित क्षेत्र में मचा कोहराम
मृतकों में 5 रूदौली क्षेत्र व एक पटरंगा थाना क्षेत्र के निवासी
भेलसर(अयोध्या)भीषण सड़क दुघर्टना में 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत हो गई.मृतको में 5 रुदौली कोतवाली क्षेत्र व एक पटरंगा थाना क्षेत्र के हैं.घटना की सूचना मिलते परिजनों सहित क्षेत्र में कोहराम मच गया.
जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद गुजरात से अजय कुमार वर्मा अपने परिजनों को लेकर अपनी कार से अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम खोदिया पुर एक शादी समारोह जा रहे थे.कार सवार बुधवार की भोर में जैसे ही बाराबंकी व अयोध्या जिले की सरहद पर रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायण ढाबा के निकट पहुंचे तभी पहले से खड़े एक कंटेनर में कार की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची राम सनेही घाट पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार से सभी शवों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला और भोर में ही मृतक के परिजनों को पुलिस ने दूरभाष से घटना की जानकारी दी.घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शवों को पीएम के लिए जिला मुख्यालय बाराबंकी भेज दिया.मृतक के रिश्तेदार पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम कैलाश उर्फ कल्लू वर्मा ने बताया की अजय कुमार वर्मा अपने परिवार के साथ अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम खोदियापुर में एक शादी समारोह में जा रहे थे.बताया कि अजय वर्मा ने सुबह मुझे 3 बजकर 27 मिनट पर फोन करके बताया कि आप हमको रोड पर आकर मिलो मैं राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुजफरा के पास आकर उनके इन्जार में खड़ा था.उसके बाद साढ़े पांच बजे ग्राम खोदियापुर से फोन आया कि रामसनेहीघाट में अजय कुमार की कार का भयंकर एक्सीडेंट हो गया यह सूचना मिलते ही हम सभी लोग वहां पहुंचे तब तक पुलिस ने सभी शवो को निकालकर बाहर रखा हुआ था जिसमें परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई जिसमें अजय कुमार वर्मा पुत्र बीपत वर्मा 34 वर्ष,सपना वर्मा पत्नी अजय कुमार वर्मा 32 वर्ष,संजय वर्मा पुत्र अजय वर्मा 12 वर्ष,आयरन वर्मा पुत्र अजय वर्मा,राम जनम वर्मा पुत्र बीपत वर्मा 28 वर्ष ग्राम रसूलपुर मजरे हयातनगर कोतवाली रूदौली व अजय कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय बंशीलाल यादव निवासी ग्राम परसऊ थाना पटरंगा की दर्दनाक मौत हो गई.सभी मृतकों के शवों को पुलिस ने पीएम के लिए बाराबंकी जिला मुख्यालय भेज दिया है.

