नई दिल्ली: माल वाहक वाहनों में तय मानकों के जीपीएस (GPS) लगाने होंगे. लगेंगे, तय मानक के अनुसार जीपीएस न लगाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी. सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. माल वाहक वाहनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. कई बार कंपनियों को ये मालूम नही चल पाता है की उनके वहां कहाँ है और किन परिस्थितियों में है. ऐसे में ये जीपीएस सिस्टम कारगर साबित होंगे.
नये जीपीएस सिस्टम ज्यादा बेहतर और नई तकनीक से युक्त है. जिनकी मदद से वाहनों पर नजर रखी जाएगी. तय मानकों वाला जीपीएस पहले के मुकाबले और आधुनिक होगा. यह दो सिम वाले मोबाइल जैसा काम करेगा, यानी देश के किसी भी शहर या मौसम में हमेशा जीपीएस कनेक्ट रहेगा.
बता दें कि सवारी ढोने वाले वाहनों और नेशनल परमिट वाले वाहनों में पहले से एआईएस 140 मानक वाला जीपीएस लगा है. लेकिन अभी ऐसे वाहनों में जीपीएस साधारण लगाया जा रहा है जो नेशनल परमिट के दायरे में नहीं आते हैं या फिर खरनाक चीज यानी केमिकल या आक्सीजन ढोते हैं. कंपनियों को ऐसे वाहनों पर नजर रखने में परेशानी हो रही थी.

