गोण्डा.चुनवी माहौल को खराब करने की कोशिश, मुख्यमंत्री के सभा के कुछ घण्टे बाद ही चुनावी प्रचार में शामिल बीजेपी प्रचार वाहन पर अराजकतत्वों का हमला.गौरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी प्रभात वर्मा के प्रचार में शामिल स्कार्पियो गाड़ी में हुई तोड़ फोड़.लाठी डंडों से हुए हिंसक हमले में गाड़ी के टूटे कांच.गाड़ी में बिखरा पड़ा दिखा भाजपा के लोगों का प्रचार सामग्री.हमले में कई बीजेपी समर्थकों को आई चोटें, दो गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल के लिए किया गया रेफर.मौके पर मिला जिन्दा कारतूस, फायरिंग की भी बात आरही सामने.घटना के बाद तनाव को बढ़ता देख घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात.घटना के पीछे प्रधान भोलू सिंह का हांथ, गुर्गे गौतम सिंह , उस्मान व दो अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुक़दमा किया दर्ज.बीजेपी के लोग घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छपिया थाने पर हुए जमा.छपिया थाना क्षेत्र के तांबेपुर की घटना.

