यूपी के मेरठ शहर में नकली नोट छपे जा रहे थे. गुरुवार को लालकुर्ती पुलिस की छापामारी में इसका खुलासा हुआ. पुलिस ने नकली नोट छापने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आर्मी इंटेलीजेंस की सहायता से लालकुर्ती पुलिस ने मेरठ में सौ- सौ रुपये के नकली नोटों की खेप बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से नोट बनाने वाला प्रिंटर, इंक, नोट में इस्तमाल होने वाला धागा समेत काफी सामान बरामद किया गया है.
आर्मी इंटेलीजेंस को सुचना मिली थी कि मेरठ में कुछ लोग 100- 100 रुपये के नकली नोट तैयार करके बाजार में चला रहे है. आर्मी इंटेलीजेंस की सूचना पर लालकुर्ती पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर लालकुर्ती चौराहे से नकली नोट चलाने वाले सरधना थाना के भमौरी निवासी प्रथम सोम को धर दबोचा. उसके पास से 100- 100 रुपये के 16 हजार रुपये बरामद हुए. सोम की निशानदेही पर पुलिस ने सुभाष नगर स्थित एक मकान में दबिश दी. वहां से पुलिस ने दो अन्य तस्कर निखिल शर्मा निवासी ग्राम नरपत की बिराल मुजफ्फरनगर व प्रियांशु सिंह निवासी बिराल मुजफ्फरनगर को दबोच लिया. उनके पास से नकली नोट 100-100 रुपये के 52 हजार रुपये बरामद हुए.
पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. तीनों के पास से नकली नोट छापने वाले प्रिंटर, कटर, 11 अदद रेडियम वाले हरे रंग के टेप, गोंद की शीशी समेत काफी सामान बरामद हुआ. एसपी सिटी डा. विनीत भटनागर का कहना है कि सागर गिरी निवासी भमौरी सरधना व विकास सिंह निवासी बुढ़ाना के साथ मिलकर तीनों गिरफ्तार हुए नकली नोट छापने व इसके बाद उन्हें बाजार में चलाने वाले तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सारे मामले की जानकारी गृह मंत्रालय, आईबी इंटेलीजेंस, शासन को भी भेज दी गई है.

