नई दिल्ली.उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस महिलाओं के बलबूते सत्ता पर काबिज होना चाहती है. इसको देखते हुए ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. बरेली में मंगलवार को ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन विशप मंडल इंटर कॉलेज से शुरू हुई.मैराथन में विनीता गुर्जर को पहला स्थान मिला. मैराथन में दौड़ रहीं प्रतिभागियों के आगे कुछ लोग आ गए. जिसके चलते एक लड़की गिर गई. इससे अव्यवस्था फैल गई.
कुछ लड़कियों को मामूली चोट भी आई है. नेशनल शूटर पूनम पंडित ने मैराथन में शामिल प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. पंजाबी एक्टर काम्या और ओलंपिक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र सिंह रैली में शामिल नहीं हो सके.

