गुमला:- मोबाइल लोक अदालत ( जस्टिस आन व्हील्स) का शुभारम्भ संजय कुमार चंधरियावी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के मंगलवार को किया गया. जिसके तहत मोबाईल वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन डालसा के गठित टीमो के द्वारा डालसा सचिव आनंद सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है. डालसा की टीम के द्वारा गुमला प्रखंड और गुमला बजार में जाकर लोगों को कानूनी की जानकारी दी गई. साथ ही चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया.
जिसके अंतर्गत वि•िान्न कानूनी जानकारी दी गई तथा कुछ आवेदन भी प्राप्त किया गया. कार्यक्रम में डालसा की पूरी टीम पीएलए मेंबर संभु सिंह, पैनल अधिवक्ता प्रदीप कुमार पांडे, सुधीर कुमार पांडेय, पीएलवी जोसफ किंडो, जरीना खातून, नीलम लकड़ा, डीएलएसए के सहायक जियाउल हक, प्रकाश कुमार, मनीष कुमार ,हसीब इकबाल, आदि मौजूद थे

