नई दिल्ली.मौसम विभाग के मुताबिक आज से 29 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा 27 से 28 दिसंबर के दौरान राजस्थान में और 27 से 29 दिसंबर के दौरान उत्तर प्रदेश में भी हल्कि बारिश का अनुमान है. इस दौरान बिजली गिरने के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.मौसम विभाग के मुताबिक 27 दिसंबर को इन राज्यों के अलावा पूर्वी यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूरे राजस्थान, ओडिशा और विदर्भ के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश या बूंदाबादी हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आ सकती है.

