राँची.बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने 11 जनवरी से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट गंभीर रूप से खराब मौसम का संकेत देता है.
11 और 12 जनवरी को पूरे झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 13 जनवरी को भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 14 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के झारखंड से निकल जाने का अनुमान है. इसके बाद ठंड भी बढ़ेगी.
जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में ठिठुरन और बढ़ेगी. मौसम विज्ञान विभाग ने 11 से 13 जनवरी तक भारत के पूर्वी क्षेत्रों में बारिश और घने कोहरे की चेतावनी दी है. बिहार बीते 2 हफ्तों से लगातार ठिठुर रहा है और मौसम का मिजाज देखते हुए लग रहा है कि अभी भी इस प्रदेश को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.

