वास्तु का सिद्धांत वातावरण में जल, पृथ्वी, वायु, अग्नि और आकाश तत्वों के बीच एक सामंजस्य स्थापित करने में मदद करते हैं. वास्तु का शाब्दिक अर्थ निवास स्थान होता है. माना जाता है कि वास्तु शास्त्र हमारे जीवन को सुगम बनाने एवं कुछ अनिष्टकारी शक्तियों से रक्षा करने में हमारी मदद करता है. वास्तु का शाब्दिक अर्थ निवास स्थान होता है.एक तरह से वास्तु शास्त्र हमें नकारात्मक ऊर्जा से दूर सुरक्षित वातावरण में रखता है.
इस धरती पर दो प्रकार की ऊर्जा है नकारात्मक और सकारात्मक. वास्तु का पूरा सिद्धान्त इन्हीं दो ऊर्जाओं पर टिका हुआ है. भवन से नकारात्मक ऊर्जा को निकाला जाता है एंव सकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश करने का उपाय बताया जाता है. यही वास्तु शास्त्र का सिद्धान्त है.
वास्तु दोष को दूर करने के लिए करें इन उपायों का प्रयोग:
घर का यदि रसोईघर गलत स्थान पर हो तो घर में वास्तु दोष हो सकता है. घर के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की यू आकार की नाल लगाने से वास्तु दोष दूर होता है. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
घर के मुख्य द्वार पर अगर स्वास्तिक बनाते हैं तो घर का वास्तु दोष दूर होता है.
व्यक्ति को कभी भी पश्चिम की ओर सिर करके नहीं सोना चाहिए बल्कि दक्षिण दिशा में सोने से व्यक्ति के स्वभाव में बदलाव आता है. यदि व्यक्ति दक्षिण दिशा में सोता है तो घर में कभी भी वास्तु दोष नहीं होता है.
घर में कूड़ा इकट्ठा होने से या भारी मशीनें रखने से वास्तु दोष हो सकता है. इसलिए इसे दूर करने के लिए उत्तर पूर्व दिशा में कूड़ेदान रखें.
9 दिन तक अखंड रामायण का पाठ करने से घर से वास्तु दोष खत्म हो जाता है.
यदि व्यक्ति 9 दिन तक लगातार राम चरित्र मानस का पाठ करता है तो घर से वास्तु दोष दूर हो जाता है.
हाटकेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करने से घर का वास्तु सही हो जाता है.
वास्तु विज्ञान के अनुसार घर में अगर वास्तु दोष हो तो घर के उत्तर पूर्व कोने में कलश रखना सबसे अच्छा माना जाता है. इस बात का जरूर ध्यान रखें कि कलश कहीं से भी टूटा हुआ नहीं होना चाहिए.
घर के टॉयलेट की दिशा यदि पूर्व कोने में हो तो हमेशा यह याद रखें टॉयलेट सीट उत्तर या दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके होनी चाहिए । ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर चली जाती है.
यदि व्यक्ति अपने घर की उत्तर दिशा की दीवारों पर हल्का हरा रंग करवाता है घर में धन हमेशा बना रहता है और घर से वास्तु दोष भी दूर होता है.
वास्तु दोष दूर करने के लिए घर का ईशान कोण हमेशा साफ रहना चाहिए.