यूक्रेन में रूस के आक्रामक एक्शन की वजह से दुनिया भर के शेयर मार्केट में उथल पुथल जारी है. नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स और s&p 500 में गिरावट है. नैस्डैक में 1.23%, s&p 500 में 1.02% और डॉव में 1.42% की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, क्रूड ऑइल की कीमतें 1.5% की बढ़ोतरी के 96.84 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है.