नई दिल्ली.पहली लिस्ट में 50 महिलाओं को टिकट.कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ऐलान.पहली लिस्ट में 125 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा.
पार्टी ने कुछ अभिनेत्रियां, कुछ पत्रकार और कुछ समाजसेवियों को टिकट दिया है। पार्टी ने नोएडा से पंखुड़ी पाठक को टिकट दिया है। उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी टिकट मिला है.
उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि 125 उम्मीदवारों में 40 प्रतिशत महिलाएं और 40 फीसदी युवा हैं.प्रियंका ने कहा कि इस नई पहल के साथ हम यूपी में नई तरह की राजनीति की शुरुआत कर रहे हैं. कांग्रेस ने यूपी चुनाव में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने का ऐलान किया है.

