रांची के कांटाटोली खादगढ़ा बस स्टैंड के सामने पिकनिक होटल के बंद कमरे से एक शव बरामद हुआ. शव की शिनाख्त कांटाटोली मौलाना आजाद कॉलोनी निवासी नासिर नामक युवक के रूप में हुई. खादगढ़ा टीओपी से कुछ दूर 500 मीटर की दूरी में मिली है लाश, टीओपी को खबर तक नहीं हुई, शव मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई,जांच में गला दबा कर युवक की हत्या करने की बात सामने आ रही है.
बताया जा रहा है कि नासीर अपने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक होटल में बीते शुक्रवार की रात गया था कुछ देर बैठने के बाद सभी दोस्त उसे छोड़कर होटल से निकल गए, सुबह में जब होटल के कर्मी दरवाजा खोले तो देखा कि नासिर के गले में फंदा लगा हुआ है और वह मर चुका है.इसकी सूचना लोअर बाजार थाना को दी गई सूचना मिलने के बाद लोअर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक के परिजन लोअर बाजार थाना पहुंचे और जांच की मांग की . फिलहाल पुलिस होटल का सीसीटीवी खंगाल रही है.

