रांची:- रांची जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रांची नगर निगम मंगलवार से पूरे शहर में सैनिटाइजेशन अभियान की शुरुआत करेगा. अभियान को लेकर सोमवार को मेयर आशा लकड़ा ने स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मेयर ने कहा कि कोरोना बेलगाम हो गया है. ऐसे में हमें शहर के प्रमुख जगहों के साथ साथ हर ऐसे घर को सैनिटाइज करना होगा. जहां से संक्रमित निकल रहे हैं. मेयर ने कहा कि इस अभियान के तहत 20 वाहनों से पूरे शहर को सैनिटाइज किया जायेगा. इसके अलावा हर वार्ड में आठ-आठ हैंड स्प्रे गन हैं. इससे पतली गलियों में भी अभियान चलाया जायेगा. इस प्रकार से हर दिन निगम 26 वार्डों को कवर करेगा. बैठक में उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी आदि उपस्थित थे.
पांच करोड़ की राशि निगम को उपलब्ध कराये सरकार
मेयर ने कहा कि सफाईकर्मी जान जोखिम में डालकर पूरे शहर के सफाई में लगे हुए हैं. निगम ऐसे सभी सफाईकर्मियों को हर माह प्रोत्साहन राशि के रुप में दो हजार रुपये देने की तैयारी में है. परंतु वर्तमान में रांची नगर निगम की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. इसलिए सरकार निगम को तत्काल पांच करोड़ की राशि उपलब्ध कराये.
संक्रमितों को अस्पताल पहुंचाने का काम करेंगे सुपरवाइजर
मेयर ने कहा कि इस हालात में निगम की टीम प्रशासन के साथ खड़ी है. अगर प्रशासन को यह लगे कि निगम के जोनल सुपरवाइजर, सुपरवाइजर व एसटीएफ की जरूरत है. तो निगम की टीम कोरोना संक्रमितों के मॉनीटरिंग के काम में मदद करेगी. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर ऐसे संक्रमितों को अस्पताल पहुंचाने का भी काम करेगी.

