नई दिल्ली.राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र का निधन हो गया है. लंबे समय से बीमार चल रहे किंग महेंद्र का निधन दिल्ली में हुआ है. वह पिछले कुछ अरसे से बीमार थे.रविवार की आधी रात तकरीनबन 12.30 बजे उन्होंने आखिरी सांसें लीं.उन्हें देश के सबसे धनी सांसदों में शुमार किया जाता था. बेहद गरीबी में बचपन गुजरने वाले किंग महेंद्र मशहूर दवा कंपनी एरिस्टो के मालिक भी थे. अभी उनका राज्यसभा में दो साल का कार्यकाल बचा हुआ था.

