राँची:- राज्यपाल रमेश बैस से सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. इस मौके पर कई योजनाएं भी शुरू होगी.राज्य की हेमंत सरकार 29 दिसंबर, 2021 को दो साल पूरी कर रही है. इस मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राज्यपाल रमेश बैस को सीएम हेमंत सोरेन ने आमंत्रित किया.

