बजाज समूह के मानद चेयरमैन राहुल बजाज अब हमारे बीच नहीं रहे. हिंदुस्तान की आवाम के बीच ‘हमारा बजाज’ के स्लोगन को पॉपुलर बनाने वाले राहुल बजाज की आयु 83 वर्ष थी.

नेहरू ने रखा था ‘राहुल’ नाम
राहुल बजाज का जन्म 1938 में हुआ था. उनके दादा जमनालाल बजाज स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने 1926 में बजाज कंपनी की शुरुआत की थी. जमनालाल बजाज के बेटे कमलनयन बजाज ने 1942 में बजाज ग्रुप को संभाला और इसके कुछ समय बाद Bajaj Auto की शुरुआत हुई. राहुल बजाज ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें राहुल नाम देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने दिया था. उनके परिवार के नेहरू के साथ अच्छे तालुक्कात थे.

