हेरहंज में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला . खुलेआम हो रही हिंदुओं की हत्या का आरोप लगते हुए झारखंड सरकार के विरोध में नारेबाजी की. रुपेश के हत्यारे पप्पू असलम व उसके साथियों को फाँसी देने की मांग किया . मशाल जुलूस श्री राम जानकी मंदिर परिसर से शुरू कर तेली मुहल्ला होते हुवे भंडार चौक पहुँचा जहाँ मुख्य सड़क होते हुवे बस स्टैंड थाना चौक होते हुवे प्रखण्ड चौक तक गया जहाँ से वापस बस स्टैंड पहुँचा . जुलूस में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हाथों में रूपेश पाण्डेय की तस्वीर लिए हुवे उनके हत्यारो को फाँसी दो , हेमन्त सोरेन मुर्दाबाद ,रूपेश पांडेय को न्याय दो ,रूपेश पांडेय अमर रहे ,झारखंड सरकाए हाय हाय के नारे लगा रहे थे . मशाल जुलूस के बाद सभी ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रख रूपेश पाण्डेय को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया .मौके पर बजरंग दल के संयोजक गोलू गुप्ता पालक विकास जायसवाल रूपेंद्र जायसवाल संतोष यादव दीपक सिंह मनोज साहू अजीत साहू प्रदीप सिंह भीम सिंह शनि सिंह राहुल सिंह प्रिंश सिंह निर्मल तुरी त्रिलोकी यादव बिहारी गुप्ता समेत बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे .

