लालू प्रसाद यादव रांची पहुंच गये हैं. लालू प्रसाद यादव रविवार को पटना से दोपहर में विमान से रांची पहुंचे. उनके साथ भोला यादव समेत अन्य नेता भी आये हैं.लालू प्रसाद यादव स्टेट गेस्ट हाऊस पहुंचे मंत्री सत्यानन्द भोगता ने किया स्वागत.
दरअसल चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत 15 फरवरी को रांची में फैसला सुनाने जा रही है.अब तक के पहले चार मामलों में लालू को दोषी करार दिए जाने के साथ सजा भी हो चुकी है. फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं.
