सभी अभियुक्त कांड संख्या 126/21 के थे वांछित अभियुक्त
सिमरिया:- सीएसपी संचालक से लूटकांड के मामले में सिमरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लूटकांड के महज चार दिनों के अंदर घटना में शामिल सभी लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. सभी अपराधी सिमरिया, सदर व लावालौंग समेत लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी की गई है. अपराधियों के पास से लूट का 96 हजार रुपया नकद, चार हजार का बिल, लूट में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल, लूट का दो मोबाईल व लुटेरों के पास से विभिन्न कंपनियों का सात मोबाईल फोन जप्त किया गया है. एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने की कार्रवाई. थाना प्रभारी अविनाश कुमार समेत सशस्त्र बल के अधिकारी व जवान शामिल थे.
विगत 29 दिसंबर को लुटेरों ने दिया था लूट कांड का अंजाम एक लाख नकद व दो मोबाईल लूट कर फरार हो गए थे. सिमरिया थाना क्षेत्र के कुट्टी आरसेल सड़क पर सीएसपी संचालक लोकेश कुमार व संतोष यादव से हुई थी लूट. एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि सभी अभियुक्त लूट कांड कर फरार चल रहे थे. लूट कांड में शामिल अभियुक्त शंकर कुमार किसुन पुर चतरा, सत्यम कुमार उर्फ टेनी किसुनपुर चतरा, छोटू कुमार यादव किसुनपुर चतरा, संदीप कुमार धंगरटोली चतरा, लालू कुमार दाकादिरी थाना बालूमाथ, जकेन्द्र गंझू उर्फ हरेंद्र गंझू गोठाई सिमरिया थाना, तथा एक नाबालिक का नाम शामिल है.

