लोहरदगा जिला बाल संरक्षण इकाई के रिक्त पदों को भरा जायेगा. जिला के डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने जिला बाल संरक्षण इकाई में खाली पदों को जल्द भरने का निर्देश दिया है. इसके तहत अनुबंध के 13 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए. उपायुक्त अधिकारियों के साथ जिला बाल संरक्षण समिति सह जिला चाइल्डलाइन एडवाइजरी बोर्ड की त्रैमासिक बैठक में गुरुवार को उपस्थित थे. इस दौरान उपायुक्त ने बाल संरक्षण के क्षेत्र में समग्र कार्य की सलाह बाल संरक्षण समिति को दी.
उपायुक्त ने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र रहने वाले बिना माता-पिता या एक अभिभावक वाले बच्चियों का नामांकन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कराने के निर्देश दिए. इसके लिए नवंबर माह तक सूची भेजने को कहा. वहीं बालकों का नामांकन हिरही स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में कराने के लिए नवंबर माह तक बच्चों की सूची भेजने को कहा है.

