19 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें दिल्ली में 105 रुपए और कोलकाता में 108 रुपए बढ़ीं. 5 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपए बढ़ी.अब राजधानी दिल्ली में नई कीमतें लागू होने के बाद 19 किलो के गैस सिलेंडर का नया दाम 2,012 रुपए हो गया है.घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई हैं। नई दरें आज से प्रभावी हैं.

