“करें योग रहे निरोग” ही हमारे जीवन का लक्ष्य हो . अमृत महोत्सव के अवसर पर विद्या भारती झारखंड की ओर से 16 से 23 जनवरी 2022 तक सूर्यनमस्कार महायज्ञ का आयोजन किया गया. विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालयों, संस्कार केंद्र, सरस्वती शिक्षा केंद्र में
पढ़ने वाले भैया बहन, आचार्य, अभिभावक ,समिति सदस्य, पूर्व छात्र एवं विद्यालय से जुड़े अन्य लोगों की कुल स॔ख्या – 167649 एवं इनके द्वारा किए गए कुल सूर्यनमस्कार की कुल संख्या- 1560764 रही. इस अवसर पर विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम जी , क्षेत्रीय एवं विद्या विकास समिति के प्रदेश मंत्री रामअवतार नारसरिया जी एवं विद्या विकास समिति झारखंड के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी जी ने संयुक्त रुप से आह्वान किया है कि केवल अमृत महोत्सव के इस महाअभियान के अवसर पर ही नहीं बल्कि सूर्य नमस्कार को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए . प्रत्येक दिन सूर्यनमस्कार करने से व्यक्ति संपूर्ण रुप से स्वस्थ रहता है. योग की श्रृंखला में सबसे उत्तम स्थान सूर्य नमस्कार का है हम सबको प्रत्येक दिन संकल्पित होकर सूर्य नमस्कार करना चाहिए .
विद्या भारती के स्कूलों में पढऩे वाले मुस्लिम और ईसाई परिवार के बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बताते चले कि विद्या भारती के विद्यालयों में हज़ार के करीब मुस्लिम व ईसाई बच्चे पढ़ते है.

