नई दिल्ली.अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि नए साल की शुरुआत में एक विशाल इमारत की आकार का एक एस्टेरॉयड पृथ्वी के करीब से गुजरेगा.नासा ने इस क्षुद्रग्रह को ‘संभावित रूप से खतरनाक’ बताया है. वहीं इसके अलावा भी तीन अन्य क्षुद्रग्रह पृथ्वी के पास से गुजरेंगे.
नासा के वैज्ञानिक लगातार अंतरिक्ष में हो रही इन गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.नासा ने इस क्षुद्रग्रह का नाम 2013 yd 48 रखा है. नासा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है यह 11 जनवरी को यह एस्टेरॉयड धरती से 3.48 करोड़ मील के दायरे में आ जाएगा. यह एस्टेरॉयड करीब 104 मीटर चौड़ा बताया जा रहा है.
आमतौर पर 3.48 करोड़ मील की दूरी बहुत ज्यादा लगती है लेकिन जगह के मामले में यह बहुत कम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नासा पृथ्वी के 120 मिलियन मील के दायरे से गुजरने वाली हर चीज को नियर अर्थ ऑब्जेक्ट (neo) मानकर चलता है क्योंकि ये सभी ऑब्जेक्ट धरती को प्रभावित कर सकते हैं.

