नई दिल्ली. इस हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को STOCK MARKET की शुरुआत हरे निशान पर हुई और दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ. इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 143 अंक की तेजी के साथ 59,744 के स्तर पर बंद हुआ.निफ्टी ने भी 67 अंक की उछाल के साथ 17,813 के स्तर पर कारोबार खत्म किया.

