नई दिल्ली.शिवसेना नेता संजय राउत ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश को अगर बचाना है तो सभी विपक्षी पार्टयों को मतभेद भूलाकर साथ आना चाहिए. समाजवादी पार्टी को एनसीपी और कांग्रेस को भी साथ लेना चाहिए. यूपी में परिवर्तन की लहर है. शिवसेना ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के मैदान में उतरने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को वो उत्तर प्रदेश जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि शिवसेना उत्तर प्रदेश में 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

