उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. मतदान 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक 7 चरणों में होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सपा नेताओं ने भाजपा पर हमला करना शुरू कर दिया है. एक नेता ने तो सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर जाने की फ्लाइट भी बुक कर दी है.

वो नेता कली और नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री आई पी सिंह हैं. ट्वीट किए जाने के बाद ये काफी चर्चा में बने हुए है.
क्या लिखा है ट्वीट में,
सपा प्रवक्ता आई पी सिंह ने ट्वीट कर कहा, 10 मार्च जनता का दिन होगा. 10 मार्च को प्रदेश में सच्चाई का सूरज निकलेगा और सपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. इसलिए मैंने सीएम योगी आदित्यनाथ जी के लिए लखनऊ से गोरखपुर का 11 मार्च का रिटर्न टिकट बुक कर दिया है.
उन्होंने आगे कहा, यह टिकट सम्भाल कर रखिए, क्योंकि हार के बाद आपको बीजेपी भी नहीं पूछेगी.
उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने पलवार करते हुए कहा, अपना लखनऊ का ही करा लो इतना विश्वास है तो. मंच पर तो जगह नहीं मिलेगी, लेकिन शपथ देखने सुनने को मिल जाएगा. भीड़ में खड़े रहना. 11 मार्च – मैं योगी आदित्यनाथ आज संविधान की शपथ लेता हूं कि प्रदेश के विकास एवं प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए समर्पित रहूंगा. भारत माता की जय.
एक अन्य यूजर ने लिखा, बस से भी भेजने के लायक नहीं हैं. आप भी इतना खर्च कर दिए. एक ने लिखा, एक टिकट मेरी भी बुक करा दो. अखिलेश जी के हारने के बाद उनसे मिलने जाना है. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपके टिकट बुक कराने का शुक्रिया ! योगीजी इसी टिकट पर इसी दिन गोरखपुर मठ में विजयी होने पर शीश नवाने जायेंगे, आशीर्वाद लेंगे. फिर दोगुनी ताकत से लखनऊ के राजसिंहासन सम्भालने के लिये रिटर्न फ्लाइट से वापस भी आयेंगे. हां प्लीज 1-2 बुलडोजर जरूर बुक कराकर रखियेगा.

