नई दिल्ली.चीन की टेक कंपनी शाओमी (xiaomi) आज भारत में अपना सबसे खास स्मार्टफोन शाओमी एमआई 11आई (xiaomi 11i) लॉन्च करने वाली है. इस डिवाइस की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट (flipkart) पर एक्टिव हो गई है, जहां से कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है. माइक्रोसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, शाओमी एमआई 11आई में यूजर्स को 120 वॉट फास्ट चार्जिंग और एमोलेड स्क्रीन मिलेगी. इसके अलावा फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है.शाओमी 11आई स्मार्टफोन के लॉन्चिंग कार्यक्रम की शुरुआत आज दोपहर 12 बजे से होगी. इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा.शाओमी 11आई स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा. यह डिवाइस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसके अलावा स्मार्टफोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 920 प्रोसेसर और एलपीडीडीआर एक्स रैम का सपोर्ट मिलेगा.कैमरे की बात करें तो शाओमी 11आई स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें पहला 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस होगा. जबकि सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है.बैटरी और कनेक्टिविटी
शाओमी 11आई स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है. इसकी बैटरी 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
xiaomi 11i की कीमत (संभावित)
शाओमी ने अभी तक 11आई स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है. इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है.

