सिमरिया:- प्रखण्ड क्षेत्र में सरसों की खेती जोरों पर की गई है. जहां सरसो के फूलों ने अपनी फूलों की सुंदरता व महक से भौरों व मधुमक्खीयों को दिल जीत लिया है और भौरें व मधुमक्खीयां फूलों पर मंडराने पर मजबूर हैं. साथ हीं पीली फूलों की सुंदरता से खेत जगमगा उठा है. बता दें कि बीते वर्ष में सरसों का तेल की कीमतों में अत्यधिक बृध्दि होने के कारण लोगों के कढ़ाई से तेल की मात्रा घट गई थी. जिसे पूरा करने के लिए किसानों ने बृहद पैमाने पर सरसों व राई की खेती किया है. किसानों का कहना है कि बीते वर्ष से सरसों तेल की कीमत आसमान छू गया है जिसके कारण हम लोगों को काफी परेशानी बढ़ी है. जिसे लेकर गेहूं की खेती छोड़ इस वर्ष सरसों व राई की खेती हम किसान ज्यादा लगाएं हैं. अगर पैदावार सही हुई तो अवश्य सरसों तेल की कीमतों में गिरावट आएगी.