सरस्वती विद्या मंदिर मोरहाबादी में शनिवार को विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया. साथ ही विद्यालय के संस्थापक प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. गंगा प्रसाद बुधिया की जयंती मनायी गई. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राम अवतार नरसरिया क्षेत्रीय मंत्री विद्या भारती, संगठन मंत्री ख्याली राम व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज बुधिया ने सचिव दिलीप पाहन , विष्णु जालान, प्रधानाचार्य आशीष कुमार झा ने संयुक्त रूप से माता सरस्वती व भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया. इससे पूर्व स्व. गंगा प्रसाद बुधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजली की गई. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कोरोना काल में सेवा कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया.
राम अवतार नारसरिया से बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की. विद्या भारती के लक्ष्य को स्पष्ट करने का प्रयास किया. स्व. गंगा प्रसाद बुधिया के जीवन प्रसंग बताये. कहा की. राँची का प्रसिद्ध BIT MESRA तकनीक शिक्षण संस्थान उन्ही के प्रयास से संभव हुआ था. व्यक्ति के कर्म सदियों तक रहते है. स्व. बुधिया ने समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कई काम आज मूर्त रूप में सामने है.
प्रधानाचार्य आशीष झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र सबसे बड़ा होता है. विद्यार्थी राष्ट्र सेवा को लक्ष्य मान कर शिक्षा ग्रहण करें. हम अच्छे नागरिक बन कर भी राष्ट्र की सेवा कर सकते है, इसके लिए जरुरी है आधुनिक तकनीक के साथ संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण करना. मौके पर विभाग निरीक्षक रमेश मनी पाठक, बीएड कॉलेज के प्राचार्य रामकेश पाण्डेय आदि थे कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद प्रकाश मिश्र, वासंती वर्मा, नीरा कुमारी, वेद प्रकाश, अखिलेश कुमार, सोमनाथ बनर्जी, सुमन संगीता आदि शिक्षक सक्रिय थे.

